महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज, 295 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

मुंबई।  महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या5,22,427 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजधानी मुंबई में 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 28 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अब तक 1,39,537लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,505 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई, तलाश और बचाव अभियान जारी

फिलहाल शहर में 18,979 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,640 नये मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 37 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। अधिकारी के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 37,94,027लोगों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav