ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,800 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को 96 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 1,819 मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले 18 जिलों से सामने आए हैं। ये लोग कोरोना वायरस प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लौटे थे और इन्हें पृथक-वास में रखा गया है। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से दस-दस मामले केंद्रपाड़ा तथा गजपति जिलों से हैं, नौ मामले खुर्दा से, सात-सात मामले भद्रक, बोलनगिर तथा सुंदरगढ़ से, छह-छह मामले कटक, जगतसिंहपुर, गंजम तथा जाजपुर से, पांच मामले कालाहांडी से, चार-चार मामले देवगढ़, नौपाड़ा और बालासोर से, दो मामले ढेनकनाल से और एक-एक मामला पुरी, नयागढ़ तथा क्योंझर से है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए ओडिशा बना रहा ऑर्गेनिक मास्क, ये हैं गर्मियों के अनुकूल 

एक अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कोविड-19 के कुल 833 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा 977 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। सात लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Amethi-Raebareli: गांधी परिवार के गढ़ को बचाने में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, इन दो दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर