तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोविड-19 के मामले अनुमान से अधिक सामने आ रहे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020

अंकारा। तुर्की में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से प्रतिदिन ‘‘अनुमान से अधिक’’ संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फरहेतिन कोका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद देश लॉकडाउन प्रतिबंधों को पुन: कड़ा करने पर विचार नहीं कर रहा है। कोका ने कहा, ‘‘हम कह सकते हैं कि अनुमान से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में एक भारतीय परिवार के तीन सदस्य मिले मृत, पुलिस कर रही जांच

उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग यह मान रहे हैं कि सब सामान्य हो गया है। ऐसा नहीं सोचना चाहिए।’’ कोका ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करना है। तुर्की में 12 जून को लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से रोजाना करीब 1,260 मामले सामने आ रहे हैं, जबकि इससे पहले करीब 800 से 900 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे। कोका ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 1,492 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,657 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Khatron Ke Khiladi 14 | दो साल बाद Shilpa Shinde की चैनल से लड़ाई हुई खत्म, KKK 14 में शामिल होने को तैयार

तीन चरणों में ही 190 सीटें पार कर गए हैं मोदी, Amit Shah बोले- चुनाव बाद राहुल बाबा को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा

IPL 2024: संजू सैमसन के विवादित आउट पर कुमार संगकारा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

घाटे में चल रही 2 कंपनियों के मर्जर का रिजल्ट 0 होगा, संजय निरुपम ने शरद पवार के कांग्रेस प्लान को लेकर साधा निशाना