हरियाणा में 150 से अधिक छात्रों के संक्रमित होने के बाद सभी स्कूल 30 नवंबर तक किए गए बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में को​रोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया। राज्य में 150 से अधिक छात्रों के कारोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने यह निर्णय किया है। राज्य के स्कूली शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्रखंड शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन का निधन, मुख्यमंत्री खट्टर ने जताया शोक 

पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूल शिक्षकों के ​लिये भी बंद रहेंगे औरइस दौरान सभी स्कूल परिसरों को सेनिटाइज किया जायेगा। हरियाणा में इस महीने की शुरूआत में स्कूल खुले थे लेकिन केवल नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को माता पिता की सहमति के बाद कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी थी। हरियाणा में बृहस्पतिवार तक संक्रमण के कुल 2,09,251 मामले थे और 2,113 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत