बिहार में कोविड से चार लोगों की मौत, 2,362 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2022

पटना|  बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और चार मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,362 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड से बक्सर, मधेपुरा, रोहतास और सारण में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के सबसे ज्यादा 284 नये मामले पटना में आए हैं। वहीं पूर्णिया में 253 और समस्तीपुर में 206 नये मामले आए हैं। राज्य में फिलहाल कोविड के 14,770 मरीजों का उपचार चल रहा है।

एनटीपीसी के सीएसआर अनुदान के तहत पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) को एम्बुलेंस दिए जाने के एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में करीब 11 करोड़ पांच लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।

पांडेय ने कहा कि शहरी क्षेत्र में 20 मिनट और ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट के भीतर एम्बुलेंस पहुंचाने के लक्ष्य से राज्य मंत्रिपरिषद ने एक हजार नयी एम्बुलेंस लाने की योजना को स्वीकृती दी है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’

Hindu Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू को फिर पीटकर मारा, ये है कहानी