ओडिशा के सुंदरगढ़ में नक्सल रोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ अधिकारी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार सुबह नक्सल रोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन के एएसआई सत्यबान कुमार सिंह (34) को विस्फोट में बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल राउरकेला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

विस्फोट में जान गंवाने वाले एएसआई उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी थे। यह विस्फोट राउरकेला के निकट बलंग गांव के पास सुबह करीब छह बजे तब हुआ, जब सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) की एक संयुक्त टीम इलाके में तलाश अभियान चला रही थी।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत