दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2021

नयी दिल्ली|  राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 27 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार लोगों की जान गई थी और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ लड़ाई को तृणमूल कांग्रेस दिल्ली लेकर पहुंची, पार्टी सांसद अमित शाह से मिले

नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,719 हो गई है। इनमें 14.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 49,590 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी,

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार द्वारा निजी ऑपरेटरों से किराए पर ली गईं 550 बसें सोमवार से सड़कों पर उतरेंगी

 

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना

Loksabha Election| तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों में इन सीटों पर होगा चुनाव, जानें कहां होगा मतदान