बारिश से प्रभावित किसानों को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए मुआवजा देगी सरकार

By अनुराग गुप्ता | Oct 20, 2021

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दरअसल, बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। 

इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली में छठ पूजा की मिलेगी अनुमति ? मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल बैजल को लिखा पत्र 

बर्बाद फसल का हो रहा आकलन  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करे हैं कि बारिश के बाद जिन भी किसानों की फसलें बर्बाद हुईं उनको 50,000 रुपए/हेक्टेयर के हिसाब से मुआवज़ा दिया जाए। प्रशासन बर्बाद फसलों का आकलन कर रहा। हमें उम्मीद है कि अगले डेढ़ महीने में किसानों को उनका मुआवज़ा मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अंगद की भूमिका में मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा रावण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को दुखी होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी सरकार हर मुश्किलवक्त में आपके साथ खड़ी है। आपकी आम आदमी पार्टी सरकार ने आगे बढ़कर आपका साथ दिया है। हमने किसान भाईयों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। 

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य