अगले 12-15 महीनों में IPO लाने की तैयारी में दिल्लीवेरी, स्टीडव्यू ने किया 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2020

नयी दिल्ली। आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित कंपनी दिल्लीवेरी ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 12-15 महीनों में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी ने बताया कि स्टीडव्यू कैपिटल ने उसके एक शुरुआती निवेशक से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 184 करोड़ रुपये) के शेयर द्वितीयक बाजार से खरीदे हैं।

इसे भी पढ़ें: Wipro चीफ अजीम प्रेमजी ने कहा,

हालांकि, कंपनी ने इस शुरुआती निवेशक का नाम नहीं बताया। दिल्लीवेरी के संस्थापक और सीईओ साहिल बरुआ ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टीडव्यू एक दीर्घकालिक निवेशक है और उनकी प्रमुख भूमिका होगा, क्योंकि हम अगले 12-15 महीनों में सार्वजनिक निर्गम की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत