फील्डर्स और गेंदबाजों से नाखुश दिनेश कार्तिक ने KXIP के खिलाफ खोया अपना आपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

मोहाली। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक मैदान पर हुई गलतियों के लिये आपा नहीं खोते लेकिन अगर गुस्से के बाद उनके खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ करते हैं तो उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं। शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक पारी में ब्रेक के दौरान अपना आपा खो बैठे क्योंकि उनके गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनकी योजना का उचित तरीके से कार्यान्वयन नहीं कर पा रहे थे। जब उनसे इस गुस्से के बारे में पूछा गया तो केकेआर के कप्तान ने स्वीकार किया कि वह अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों से खुश नहीं थे। 

इसे भी पढ़ें: KKR के लगातार छठी हार के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया ये बयान

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं। गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक जो कर रहे थे, मैं उससे खुश नहीं था इसलिये मैंने सोचा कि लड़कों को पता चलना चाहिए कि मैं उस समय क्या महसूस कर रहा था। यह कभी कभार होता है, मुझे लोगों ने गुस्से में नहीं देखा होगा। अगर मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ कराने के लिये मुझे गुस्सा करने की जरूरत है तो शायद मैं ऐसा करूंगा।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...

भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, UK कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, कहा- रोहित शर्मा को T20 WC से पहले ब्रेक की जरूरत