KKR के लगातार छठी हार के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया ये बयान

my-job-to-lead-from-front-says-dinesh-karthik-after-6th-straight-defeat

भारतीय विश्व कप टीम में शामिल कार्तिक ने 50 गेंद में नाबाद 97 रन बनाये। केकेआर ने तीन विकेट पर 49 रन से उबरते हुए 176 रन जोड़ डाले। मेजबान टीम हालांकि राजस्थान को तीन विकेट से जीतने से नहीं रोक सकी जिसके लिये रियान पराग ने 47 ओर जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 27 रन बनाये।

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का मानना है कि आईपीएल में टीम की लगातार छठी हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये जायेंगे लेकिन उनका काम मोर्चे से अगुवाई करना है। भारतीय विश्व कप टीम में शामिल कार्तिक ने 50 गेंद में नाबाद 97 रन बनाये। केकेआर ने तीन विकेट पर 49 रन से उबरते हुए 176 रन जोड़ डाले।

इसे भी पढ़ें: थंडर्स टीम के कप्तान ने बिग बैश बैश लीग को कहा अलविदा 

मेजबान टीम हालांकि राजस्थान को तीन विकेट से जीतने से नहीं रोक सकी जिसके लिये रियान पराग ने 47 ओर जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 27 रन बनाये। कार्तिक ने कहा कि मेरा काम मोर्चे से अगुवाई करना है। कई बार चीजें अनुकूल नहीं रहती। हमने एक टीम के रूप में काफी कोशिश की। मेरा अपनी टीम पर भरोसा और बढ गया है। प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा कि यह काफी कठिन है। मैं यह नहीं कहूंगा कि चलता है। यह काफी निराशाजनक है। हमने कोशिश की लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत की तूफानी पारी के मुरीद हुए सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग

सनराइजर्स से नौ विकेट से मिली हार के बाद कार्तिक को ब्रेक दिया गया था और मैच की पूर्व संध्या पर उनके टीम के साथ नहीं दिखने से अटकलें लगाई जा रही थी। कार्तिक ने कहा कि जब नतीजे अनुकूल नहीं रहते तो सवाल उठते ही हैं। मैं समझता हूं लेकिन एक टीम के रूप में हम सुधार की कोशिश कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़