सचिन से कोहली की तुलना पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का बड़ा बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

कराची। पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता है लेकिन वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्तर के नहीं हैं। रज्जाक का मानना है कि कुल मिलाकर दुनिया भर में क्रिकेट का स्तर घटा है। इस आलराउंडर ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से कहा कि हमें विश्व स्तर के वैसे खिलाड़ी अब नहीं दिख रहे जिनके खिलाफ हम 1992 से 2007 के बीच खेले। 

इसे भी पढ़ें: एशेज टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का निधन

टी20 क्रिकेट ने खेल को बदल दिया है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में कोई गहराई नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को देखो, जब वह रन बनाता है तो बनाता चला जाता है। हां, वह अच्छा खिलाड़ी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन मैं उसे सचिन तेंदुलकर के स्तर पर नहीं रखता। पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट, 265 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले रज्जाक ने आस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों को चुनने के तरीके पर भी सवाल उठाए।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट योहान ब्लैक ने की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी है कि जो गेंदबाज आस्ट्रेलिया गए उन्हें इसलिए चुना गया क्योंकि उन्होंने नेट्स पर सीनियर बल्लेबाजों को परेशान किया। क्या यह चयन के लिए पात्रता है? नेट पर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन अस्वीकार्य है। आपको पता नहीं होता कि असल मैच स्थिति में वह कैसा प्रदर्शन करेगा।

इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई शीर्ष परिषद में कैग की प्रतिनिधि होंगी अलका रेहानी भारद्वाज

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया में नाकाम रहे जिससे टीम को दोनों टेस्ट में पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। रज्जाक ने कहा कि नसीम शाह, हसनैन प्रतिभावान हैं लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें टेस्ट मैचों में खिलाना काफी जल्दबाजी है। उन्हें सिखाने और निखारने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी