ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट योहान ब्लैक ने की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात

जमैका के ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट धावक योहान ब्लैक ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। योहान ब्लैक ट्विटर पर तेंदुलकर के साथ तस्वीर डालकर लिखा कि महान सचिन तेंदुलकर से उनके घर पर यादगार मुलाकात। बता दें कि आने वाले टोक्यो ओलंपिक योहान ब्लैक का अंतिम ओलंपिक है। इसके बाद वह क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे।
मुंबई। जमैका के अनुभवी फर्राटा धावक योहान ब्लैक ने बुधवार को चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से उनके घर पर मुलाकात की। दो ओलंपिक स्वर्ण और दो रजत पदक विजेताब्लैक यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के प्रचार के सिलसिले में आये हैं।
. @YohanBlake 's Fan Boy Moment with @sachin_rt ! pic.twitter.com/mVhjTifS6a
— OMG SACHIN (@OmgSachin) December 4, 2019
इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई शीर्ष परिषद में कैग की प्रतिनिधि होंगी अलका रेहानी भारद्वाज
उन्होंने ट्विटर पर तेंदुलकर के साथ तस्वीर डालकर लिखा कि महान सचिन तेंदुलकर से उनके घर पर यादगार मुलाकात। बता दें कि आने वाले टोक्यो ओलंपिक योहान ब्लैक का अंतिम ओलंपिक है। इसके बाद वह क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे।
अन्य न्यूज़












