बीसीसीआई शीर्ष परिषद में कैग की प्रतिनिधि होंगी अलका रेहानी भारद्वाज

alka-rehani-bhardwaj-to-be-cag-representative-in-bcci-apex-council
[email protected] । Dec 4 2019 6:02PM

अलका रेहानी भारद्वाज बीसीसीआई शीर्ष परिषद में कैग की प्रतिनिधि होंगी। रेहानी भारद्वाज अभी मुंबई के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। कैग के प्रधान निदेशक विक्रम मुरुगराज ने एक पत्र में रेहानी भारद्वाज को सूचित करके उन्हें बीसीसीआई की शक्तिशाली शीर्ष परिषद में एक काउंसिलर के रूप में नियुक्त करने के बारे में सूचित किया।

नयी दिल्ली। भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी अलका रेहानी भारद्वाज भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की प्रतिनिधि होंगी। उच्चतम न्यायालय से मंजूर किये गये नये संविधान में इसकी व्यवस्था है। 

इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति का दौर हुआ खत्म

रेहानी भारद्वाज 1993 बैच की अधिकारी हैं और अभी मुंबई के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। कैग के प्रधान निदेशक विक्रम मुरुगराज ने एक पत्र में रेहानी भारद्वाज को सूचित करके उन्हें बीसीसीआई की शक्तिशाली शीर्ष परिषद में एक काउंसिलर के रूप में नियुक्त करने के बारे में सूचित किया। 

इसे भी पढ़ें: धोनी की टी20 विश्व कप में भागीदारी पर गांगुली ने कहा, उन्हीं से पूछो

उच्चतम न्यायालय में मंजूरी प्राप्त बीसीसीआई के संविधान नौ अगस्त 2018 को पारित हुआ था। इसमें कैग के प्रतिनिधि को एक सदस्य के रूप में रखने का प्रावधान है। इस तरह से रेहानी भारद्वाज बीसीसीआई कार्यसमूह में पहली आधिकारिक सरकारी प्रतिनिधि बन गयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़