सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.53 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2020

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,53,041.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) रहीं। बीतें सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,019.46 अंक या 2.26 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 43,596.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,714.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 37,434.4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 12,71,438.23 रुपये रहा। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 21,557.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 10,44,457.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 14,798.9 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,80,247.43 करोड़ रुपये रही। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,096.98 करोड़ रुपये बढ़कर 4,95,401.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,031.76 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,55,529.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,988.46 करोड़ रुपये बढ़कर 4,13,181.19 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 5,537.39 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 2,74,987.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: भारत का ऋण GDP अनुपात सबसे कम, कर्ज को बढ़ावा देने पर सरकार कर रही है काम: कांत

इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में 1,919.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,91,839.07 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 1,624.45 करोड़ रुपये घटकर 7,61,122.91 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut