वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

finance

वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दे दी है।बयान के मुताबिक अब तक 27 राज्यों के 9,879.61 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय प्रस्तावों को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 4,939.81 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने 27 राज्यों के 9,879.61 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसमें से 4,939.81 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों ने ‘पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता’ के लिए घोषित नई योजना का लाभ उठाया है, जिसे 12 अक्टूबर को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के एक हिस्से के रूप में घोषित किया गया था।’’

इसे भी पढ़ें: भारत का ऋण GDP अनुपात सबसे कम, कर्ज को बढ़ावा देने पर सरकार कर रही है काम: कांत

बयान के मुताबिक अब तक 27 राज्यों के 9,879.61 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय प्रस्तावों को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 4,939.81 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते राजस्व की कमी का सामना कर रहे राज्यों को पूंजीगत व्यय के लिए सहायता देना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़