देश में कोरोना वायरस से नौवीं मौत, अब तक 433 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

कोलकाता। कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का पहला मामला है। मृतक 57 साल का था। वह उत्तर 24 परगना जिले के दमदम का निवासी था। एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसे 16 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर था। हालांकि उसने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी, लेकिन फरवरी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा किया था। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को सांस लेने में काफी तकलीफ थी। हमने अपनी ओर से उचित ऐहतियाती कदम उठाए लेकिन आज दोपहर उसने दम तोड़ दिया। राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी अस्पताल के पृथक वार्ड में निगरानी में रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से उबरने के बाद 68 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई में मौत 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है। देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिला। इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक नौ लोग जान गंवा चुके हैं। 

इसे भी देखें : Lockdown को नहीं मानने वालों से Modi खफा, लोग नहीं माने तो Curfew एकमात्र विकल्प 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल