चुनाव आयोग प्रभावी भूमिका निभाने में रहा नाकाम: भाकपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2019

नयी दिल्ली। भाकपा ने लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग पर सत्तापक्ष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुये कहा है कि संवैधानिक संस्था के रुप में आयोग, प्रभावी भूमिका निभाने में नाकाम रहा है और इसके मद्देनजर अब माकूल समय आ गया है जबकि संसद, चुनाव आयुक्तों के चयन और नियुक्ति की उपयुक्त प्रक्रिया को निर्धारित करे। भाकपा ने कोलकाता की चुनावी हिंसा में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना को निंदनीय बताते हुये 17वीं लोकसभा के चुनाव में इस तरह की अराजकतापूर्ण स्थिति पनपने के लिये आयोग की निष्प्रभावी भूमिका को जिम्मेदार ठहराया है। 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज के लिए शाह का बंपर प्रचार, कन्हैया पर किया कड़ा प्रहार

पार्टी द्वारा बृहस्तिवार को जारी बयान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुयी चुनावी हिंसा की निंदा करते हुये कहा कि इस दौरान विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना के लिये भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिम्मेदार हैं। पार्टी ने कहा कि भाजपा और टीएमसी इस स्थिति के लिये एकदूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, दोनों दलों के आरोप प्रत्यारोप के बीच पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: भाकपा से BJP में शामिल हुए तराई को जगतसिंहपुर का मिला टिकट

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोलकाता में शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हुयी हिंसक झड़प के दौरान विद्यासागर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। भाकपा ने विद्यासागर की प्रतिमा स्थापित करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा पर क्षोभ व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘यह विडंबना ही है कि प्रधानमंत्री ने इस घटना पर माफी मांगने के बजाय बाद में नयी और भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।’’ भाकपा ने कहा कि इस मामले में स्वतंत्र संवैधानिक संस्था के तौर पर चुनाव आयोग उत्तरदायी भूमिका के निर्वाह में विफल साबित हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: वायनाड से राहुल की उम्मीदवारी पर बोले डी राजा, यह अदूरदर्शी निर्णय है

पार्टी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में आयोग द्वारा तटस्थ रूप से काम नहीं कर पाने और मोदी तथा शाह को लाभ पहुंचाते दिखने के कारण आयोग की विश्वसनीयता भी प्रभावित हुयी है। अब समय आ गया है जबकि संसद चुनाव आयुक्तों के चयन और नियुक्ति की उपयुक्त प्रक्रिया स्थापित की जाये।’’

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई