कांग्रेस की चुनाव आयोग से अपील, नमो चैनल के प्रसारण पर फौरन लगाए रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2019

इंदौर। लोकसभा चुनावों से ऐन पहले शुरू किये गये नमो टीवी चैनल के जरिये भाजपा द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई ने निर्वाचन आयोग को सोमवार को शिकायत की। कांग्रेस की मांग है कि इस चैनल के प्रसारण पर फौरन रोक लगायी जाये। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनावों के मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा नमो टीवी चैनल का प्रसारण शुरू किया गया है जिससे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। इसके खिलाफ मैंने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के ''न्याय'' से बिहार में ''अन्याय'' पीड़ितों को मदद मिलेगी: तेजस्वी

उन्होंने कहा कि नमो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संक्षिप्त नाम है। इस चैनल पर मोदी के भाषण, रैली, बयान और भाजपा के पक्ष में विभिन्न कार्यक्रम दिखाये जायेंगे। हम मांग करते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग इस चैनल के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाये। इस बीच, इंदौर के जिला प्रशासन ने नमो टीवी चैनल के बारे में सोशल मीडिया पर सामने आयीं कुछ खबरों का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है। जिलाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर चलाये जा रहे कुछ वॉट्सऐप समूहों पर सामने आयीं खबरों के मुताबिक, यह चैनल एक पार्टी के पक्ष में लगातार राजनीतिक कंटेंट प्रसारित कर रहा है। हमने इस बारे में निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मामले में उचित कदम उठाये जायेंगे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की