हरियाणा में 952 करोड़ की आर्थिक गलियारा-फीडर मार्ग के निर्माण के लिए एसपीवी स्थापित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

नयी दिल्ली। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने शुक्रवार को कहा कि उसने हरियाणा में आर्थिक गलियारा - फीडर मार्ग के रूप में 952 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना के निर्माण के लिए विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) की स्थापना की है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एचजी इंफ्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग -11 के नरनौल खंड से नरनौल बायपास अतेली मंडी तक प्रस्तावित मार्ग के निर्माण के लिए नया एसपीवी स्थापित किया है। यह हरियाणा में आर्थिक गलियारा - फीडर मार्ग के रूप में है।

इसे भी पढ़ें: एलएंडटी फाइनेंस की एनसीडी से एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

नया एसपीवी एचजी अतेली नरनौल प्राइवेट लिमिटेड (एचजीआईईएल) इस परियोजना पर काम करेगी। यह काम 910 दिनों में पूरा होना है। परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर तैयार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: L&T का वाराणसी संयंत्र 4,380 करोड़ लीटर दूषित पानी को सिंचाई लायक बनायेगा

एचजीआईईएल ने परियोजना के लिए 952.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। एचजीआईईएल एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आवश्यकता के अनुरूप 15 लाख रुपये की चुकता पूंजी से गठित किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

खूबसूरत सजावट, महलों वाले असाधारण झूमर... तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी का संगीत प्रोग्राम हुआ था बेहद खास | Watch Video

राजस्थान सरकार सुनिश्चित करे कि प्रदेश में कोई बाल विवाह नहीं हो : High Court

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?