L&T का वाराणसी संयंत्र 4,380 करोड़ लीटर दूषित पानी को सिंचाई लायक बनायेगा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 05, 2019 1:10PM
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गंगा की सफाई और पुनर्जीवन के लिए अपने तरह का सबसे बड़ा एसटीपी है। यह प्रतिदिन 12 करोड़ लीटर पानी को शोधित करने में सक्षम है। यह संयंत्र वाराणसी के गोईठा में स्थापित है।
नयी दिल्ली। बुनियादी सेवा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) द्वारा वाराणसी में लगाए गए दूषित जलशोधन संयंत्र (एसटीपी) से स्थानीय नागरिकों को फायदा होगा, क्योंकि इससे उन्हें सिंचाई के लिए अतिरिक्त जल मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: जंतर मंतर पर विपक्ष की रैली ‘फ्लॉप शो’: मनोज तिवारी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गंगा की सफाई और पुनर्जीवन के लिए अपने तरह का सबसे बड़ा एसटीपी है। यह प्रतिदिन 12 करोड़ लीटर पानी को शोधित करने में सक्षम है। यह संयंत्र वाराणसी के गोईठा में स्थापित है।
इसे भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू से अपने नेता की मुलाकात पर शिवसेना का भाजपा पर तंज
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।