By नीरज कुमार दुबे | Oct 20, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जम्मू-कश्मीर में एक ट्रेन के विस्टाडोम कोच का उद्घाटन किया जोकि इस केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। वैष्णव ने जम्मू-कश्मीर में बडगाम-बनिहाल ट्रेन में ‘विस्टाडोम कोच’ का उद्घाटन दिल्ली से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नौगाम रेलवे स्टेशन से किया। हम आपको बता दें कि विस्टाडोम कोच में घूमने वाली सीट और कांच की छत व खिड़कियां हैं। इस अवसर पर, रेल मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में, पूर्वोत्तर के राज्य और जम्मू-कश्मीर बहुत बदल गए हैं और यह बदलाव जमीनी स्तर पर देखा जा सकता है।’’
वैष्णव ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेज गति से हो रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में जी20 की बैठक हुई थी।’’ मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में विभिन्न रेलवे परियोजनाएं जारी हैं। हम आपको बता दें कि कश्मीर को पहला ऑल-वेदर ग्लास सीलिंग विस्टाडोम कोच मिलने से रेल यात्रियों में खुशी की लहर है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों से बातचीत की तो सभी ने इसे एक अनूठा अनुभव बताया। बताया जा रहा है कि यह विस्टाडोम कोच पर्यटकों को भी खूब भायेगा क्योंकि यह यूरोपीय ट्रेनों जैसा अहसास करायेगा जहां सफर करते समय प्रकृति की खूबसूरती का नजदीक से आनंद लिया जा सकता है। हम आपको बता दें कि उद्घाटन के समय श्रीनगर से सांसद और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी उपस्थित थे। उन्होंने भी इसकी सराहना की।