Kashmir में दिखा बड़ा बदलाव, पहली बार कश्मीर घाटी पहुँची All India Hanumanji Janambhumi Rath Yatra, लोगों ने किया स्वागत

Kashmir Hanuman Rath Yatra
Prabhasakshi

श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में स्वामी गोविंद सरस्वती महाराज ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज में भक्ति जागरूकता लाना और एकता लाने तथा इस प्राचीन भूमि के गौरव के लिए रामायण के संदेश को फैलाना है।

‘ऑल इंडिया हनुमानजी जन्मभूमि रथ यात्रा’ ने पहली बार कश्मीर घाटी में प्रवेश किया तो श्रीनगर में श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया। हम आपको बता दें कि स्वामी गोविंद सरस्वती महाराज की निगरानी में हनुमान रथ यात्रा विभिन्न राज्यों से गुजरी और उसने दुर्गानाग मंदिर में 12 अक्टूबर को घाटी में प्रवेश किया था। यात्रा अगले दिन कुपवाड़ा में टिक्कर में खीर भवानी माता मंदिर से गुजरी और 14 अक्टूबर को तीतवाल के अग्रिम इलाके में पहुंचीं। यात्रा बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक पहुंची और यहां हनुमान मंदिर तथा ज्येष्ठा देवी मंदिर में रुकी। हम आपको बता दें कि यहां से यह यात्रा जम्मू क्षेत्र के कटरा में वैष्णो देवी रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें: Srinagar में CRPF ने लगाया Free Medical Camp, लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े स्थानीय लोग

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में स्वामी गोविंद सरस्वती महाराज ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज में भक्ति जागरूकता लाना और एकता लाने तथा इस प्राचीन भूमि के गौरव के लिए रामायण के संदेश को फैलाना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़