बदायूं में महिला न्यायाधीश ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2024

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला न्यायाधीश ने अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं की जज कॉलोनी परिसर में प्रथम मंजिल पर रहने वाली दीवानी मामलों की न्यायाधीश (कनिष्ठ) ज्योत्सना राय (27) ने अपने शयन कक्ष में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे तक राय जब अदालत नहीं पहुंचीं, तो उनके साथी न्यायाधीशों ने उन्हें फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाने पर वे उनके आवास गए और उन्होंने पाया कि राय का शयनकक्ष अंदर से बंद था। 

 

इसे भी पढ़ें: Navi Mumbai में पिछले साल अवैध रुप से रह रहे थे 506 विदेशी नागरिक: Mumbai Police


प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शयनकक्ष का दरवाजा तोड़ा तो राय का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि मूल रूप से जनपद मऊ की रहने वाली राय बदायूं में दीवानी मामलों की न्यायाधीश (कनिष्ठ) के पद पर 29 अप्रैल, 2023 से तैनात थीं। इससे पूर्व वह अयोध्या में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने बताया कि राय के आवास से उनके लिखे एक सुसाइड नोट सहित कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में अहम साबित हो सकते हैं। प्रियदर्शी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिला न्यायाधीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan: बूंदी में एक ट्रक के कार पर पलटने से चार लोगों की मौत, एक घायल

Akhlaq Case के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के कदम पर अदालत 23 दिसंबर को दलीलें सुनेगी

Income Tax Department ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कंपनी समेत कई खाद्य कंपनियों पर छापेमारी की

Online Betting मामले की जांच के तहत ED ने उत्तर प्रदेश के YouTuber के नौ ठिकानों पर छापा मारा