आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ‘खत्म होने में अभी बहुत वक्त लगेगा’: सिंगापुर के प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2021

सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने शनिवार को आगाह किया कि अमेरिका में 9/11 हमले के दो दशक बाद भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ‘‘खत्म होने में अभी बहुत वक्त लगेगा’’ और दूरदराज के स्थानों पर मौजूद आतंकवादी समूह सिंगापुर के लिए गंभीर खतरा हैं। लूंग ने अमेरिका में अलकायदा के हमलों के 20 वर्ष पूरे होने पर प्रकाशित एक समीक्षा में कहा, ‘‘इन दूरदराज के स्थानों में मौजूद आतंकवादी समूह सिंगापुर के लिए गंभीर खतरा हैं। चरमपंथी आतंकवाद एक जगह से दूसरी जगह फैलता है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल की पुलिस ने यरुशलम में संदिग्ध फलस्तीनी हमलावर को मार गिराया

डिजीटल मीडिया ने इस जहर को बढ़ा दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अलकायदा की जगह इस्लामिक स्टेट ने ले ली है जो क्षेत्रीय रूप से खदेड़ा जा चुका है लेकिन ऑनलाइन समेत अन्य माध्यमों से काम कर रहा है।’’ उन्होंने बताया कि कैसे इस साल सिंगापुर में प्राधिकारियों ने दो कट्टरपंथी युवाओं को गिरफ्तार किया जो अकेले हमले करने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब अमेरिका के अफगानिस्तान से जाने पर हमें इस पर करीबी नजर रखनी होगी कि वहां स्थिति कैसे बदलती है, क्या अफगानिस्तान में स्थित समूह फिर से हमारी सुरक्षा के लिए खतरा बनेंगे और आतंकवाद के नए मोर्चे कहां पैदा हो सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को उम्मीद है कि तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार शांति लाएगी

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी समूहों और धर्मों के नेताओं को आतंकवादी हमलों की निंदा करनी चाहिए और एक-दूसरे के साथ एकजुटता से खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंगापुर अब भी आतंकवादियों के निशाने पर है। एक से ज्यादा बार आतंकवादियों ने सिंगापुर पर हमले की योजनाएं बनायी हैं।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत