22 मरीजों की मौत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बोले- अंतिम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2021

आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि (यहां के एक अस्पताल के)कथित ‘ऑक्सीजन मॉकड्रिल’ की जांच की अंतिम रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पिछले महीने एक वीडियो सामने आया था जिसमें शहर के श्री पारस अस्पताल के मालिक कथित रूप से यह कहते हुए सुनाई दिए थे कि उन्होंने ‘मॉक ड्रिल किया था जिसके तहत पांच मिनट के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोक दी गयी थी।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के मिनी जया सिनेमाघर में लगी आग, दो लोग झुलसे

उसके बाद आगरा प्रशासन ने जांच का आदेश दिया था। हालांकि डॉक्टरों की एक टीम ने इस अस्पताल को क्लीन चिट दे दी और कहा कि उसे इस मॉक ड्रिल का सबूत नहीं मिला। इस ड्रिल के दौरान कथित रूप से 22 मरीजों की जान चली गयी थी। शर्मा ने कहा कि अब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

प्रमुख खबरें

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला

मयंक यादव का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत! टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटने से पहले ही बिगड़ गया खेल

NDA से हटने के बाद अकाली दल के पीछे पड़ी केंद्रीय एजेंसियां, सुखबीर बादल ने लगाया बड़ा आरोप

बीड में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को बड़ा झटका! पूर्व मंत्री ने जय महाराष्ट्र पार्टी बनाने का किया फैसला