भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय पर FIR, भाई की शादी में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

By अंकित सिंह | Jul 05, 2021

भोजपुरी गायिका और अभिनेत्री निशा उपाध्याय मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, भाई की शादी में उन पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने का आरोप है। इसको लेकर अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। 2 जुलाई की रात निशा उपाध्याय के भाई की शादी थी। शादी में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई मशहूर गायक और अभिनेता शामिल हुए थे। गीत-संगीत का भी कार्यक्रम खूब चला था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो को वायरल हो रहा था। कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप को लेकर पुलिस से भी सवाल किए जा रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: जमीन घोटाला में भाई का नाम आने पर रेणु देवी को देनी पड़ी सफाई, तेजस्वी बोले- जंगलराज के रखवाले को इस पर बोलना चाहिए


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संज्ञान लेते हुए गरखा थाने को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया था। इसके बाद गरखा थाना में इस मामले को लेकर गायिका निशा उपाध्याय सहित 103 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में प्रसिद्ध गायिका निशा उपाध्याय, रवि उपाध्याय तथा विवाह भवन श्याम वाटिका के संचालक सह भाजपा नेता श्याम सुंदर प्रसाद के अलावा 100 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

 

इसे भी पढ़ें: आज से चिराग की 'आशीर्वाद यात्रा', कहा- मैं एक शेर का बेटा हूं, कभी नहीं डरूंगा


इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गरखा सीईओ मोहम्मद इस्माइल ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया। बता दें कि बीते दिन भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के भाई की शादी में भोजपुरी के सुपर स्टार और कलाकार जुटे हुए थे। शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था। लोग बिना मास्क के ही दिख रहे थे। वर्तमान में बिहार में नाइट कर्फ्यू चल रहा है। शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों को शामिल नहीं होना है। 

प्रमुख खबरें

Assam में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या में गिरावट

Lok Sabha election 2024 के लिए Srinagar तैयार, इन मुद्दों पर हो रही सियासत

President Murmu ने शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी का दौरा किया

स्वागत नहीं करोगे आप हमारा! 5 साल बाद यूरोप के दौरे पर जिनपिंग, मोदी के दोस्त मैक्रों क्यों नहीं रिसीव करने पहुंचे?