RBI ने जारी किये आंकड़े, विदेशी मुद्रा भंडार में आयी भारी कमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2018

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल-सितंबर छमाही में 24.02 अरब डॉलर कम होकर 400.525 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पहले 31 मार्च 2018 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 424.54 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें - FPI ने नवंबर में शेयर, बांड में किया 10,925 करोड़ रुपये निवेश: गर्ग

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आई है। 31 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार कम होकर 420.52 अरब डॉलर रह गया। इसके बाद 31 मई को 412.37 अरब डॉलर, 30 जून को 405.74 अरब डॉलर, 31 जुलाई को 403.67 अरब डॉलर और 31 अगस्त को 400.10 अरब डॉलर रह गया।

यह भी पढ़ें - नोटबंदी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ थी न कि उच्च वर्ग के: नीति आयोग उपाध्यक्ष

सितंबर में विदेशी मुद्रा भंडार मामूली रूप से बढ़कर 400.43 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में विदेशी मुद्रा भंडार 392 अरब डालर के आसपास रह गया है। 

 

प्रमुख खबरें

SEBI ने कर्मचारियों की भ्रष्ट गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नियम कड़े किये

Prajatantra: हरियाणा में कितने खतरे में है सैनी सरकार, कहां फंस गई BJP, समझें नंबर गेम

मिलने वाली थी बेल, फिर कैसे फंस गए केजरीवाल! आखिर के 5 मिनट में कोर्ट रूम में ऐसा क्या हुआ?

इन राशियों के जातकों को करनी चाहिए कंदब के पेड़ की पूजा, परेशानियां होगी दूर