कैंसर की वजह से हुआ था जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

हरारे। जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन कैंसर के कारण हुआ था। सरकारी समाचार पत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनका छह सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हुआ था। वह 95 वर्ष के थे। वह 1980 में श्वेत अल्पसंख्यकों के शासन के समाप्त होने के बाद सत्ता में आए और 37 साल, सात महीने जिम्बाब्वे में सत्ता में रहे। उन्हें सैन्य समर्थित तख्तापलट के तहत नवंबर 2017 में अपदस्थ कर दिया गया था जिससे उनके तानाशाही शासन का अंत हो गया।

इसे भी पढ़ें: हमला अरामको तेल संयंत्रों पर हुआ, चोट पूरी दुनिया को लग रही है

मुगाबे को अपदस्थ किए जाने के बाद से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आई और वह इलाज के अक्सर सिंगापुर की यात्राएं करते थे। ‘द हेराल्ड’ ने सोमवार को कहा, ‘‘मुगाबे को कैंसर था जो काफी बढ़ गया था और उनका कीमोथैरेपी उपचार बंद कर दिया गया था क्योंकि यह प्रभावी नहीं था।’’ अखबार ने बताया कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नांगाग्वा ने शनिवार को न्यूयार्क में पार्टी समर्थकों से कहा, ‘‘उनकी उम्र अधिक थी,कैंसर फैल गया था और उपचार से मदद नहीं हो रही थी जिसके कारण चिकित्सकों ने उपचार बंद कर दिया था।’’

इसे भी पढ़ें: सऊदी तेल विस्फोट मामले में अमेरिका की नजर UN के कदम पर

मुगाबे के रिश्तेदार लियो मुगाबे ने ‘एएफपी’ से कहा कि वह ‘‘इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं’’। इससे पहले रॉबर्ट मुगाबे के परिवार ने उनकी सिंगापुर की नियमित यात्राओं के बारे में कहा था कि वे मोतियाबिंद के उपचार के लिए वहां जाया करते थे। व्हिसलब्लोअर साइट विकीलीक्स ने 2011 में कहा था कि मुगाबे कैंसर से पीड़ित हैं। 

प्रमुख खबरें

मोहन भागवत का बड़ा बयान- भारत हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, संविधान की मंजूरी की आवश्यकता नहीं

Pilibhit में भटककर आए हिरण को कुत्तों ने हमला कर घायल किया

Delhi Government ने परिवहन विभाग का बजट 60 प्रतिशत बढ़ाकर 9,110 करोड़ रुपये किया

Deoria में मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्कर गिरफ्तार