रूठे दोस्त को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर ये Gift देकर मनाएं

By रेनू तिवारी | Aug 02, 2019

जो हमारे साथ हमेशा रहते हैं हर सही और गलत काम में हमारा साथ देते हैं, लड़ते हैं, गरियाते हैं फिर भी साथ रहते हैं इनको तो मनाने की जरूरत नहीं पड़ती बस कान में भनक डाल दो पार्टी की, अपने आप मान जाते हैं। ऐसे रिश्ते को मनाने के लिए एक दिन तो काफी नहीं है लेकिन चलो एक ही दिन को अपने खास दोस्त के लिए स्पेशल कर दिया जाए... मैंने तो अपनी दोस्त के लिए एक खास गिफ्ट लिया है.. गिफ्ट का नाम सुनते ही वो तो खुशी से पागल हो जाएगी.. तो क्या आप नहीं करोगे अपने दोस्त को खुशी से पागल-- तो चलिए में आपको बताती हूं कुछ गिफ्ट आइडियास....

इसे भी पढ़ें: दोस्ती वह रिश्ता है जिसे आप खुद बनाते हैं, इसलिए इसका खास ध्यान रखें

Archies Gallery में best collection 

 

फ्रैंडशिप डे के अवसर पर Archies Gallery में काफी collection आया हुआ है इसमें कॉफी मग, फोटो फ्रेम, डिजाइनर कैंडल, फूलदान, ग्रीटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, ज्वैलरी बॉक्स, ईयरिंग्स, टीशर्ट, स्टोल, तकिया, बेडशीट, प्लेट, क्रॉकरी, रिंग्स, रॉकफ्रेम, पेपर वेट, डायरी व वॉच आदि दोस्त को खुश करने के बहुत सारे आइटम हैं।

 

कस्टमाइज Gift  

 

दूसरा ऑप्शन है- आजकल कई सारी चीजों पर दोस्ती का प्यार भरा संदेश लिखवाया जा रहा है। दोस्त के साथ अपनी तस्वीर या अपनी फ्रैंडशिप से जुड़ा कोई यादगार पल और उसकी तस्वीर को उपहार पर लगवाया जा रहा है। युवाओं में कस्टमाइज उपहार की मांग काफी है। जहां तक कीमत की बात है तो 150 रुपये की शुरुआती कीमत से आप दोस्त के लिए गिफ्ट कस्टमाइज करा सकते हैं।

 

इंटरनेट टाइम

 

इंटरनेट टाइम में आप दोस्‍त को ई-कार्ड भेज सकते हैं। इन्‍हें ईमेल या सोशल मीडिया पर भेजा जा सकता है। दोस्‍त को सब्‍सक्रिप्‍शन का गिफ्ट दें। उसे नेटफ्ल‍िक्‍स, एप्‍पल म्‍यूजिक, एमेजॉन प्राइम या किसी अन्‍य प्‍लेटफॉर्म का सब्‍सक्रिप्‍शन दे दें। दोस्‍त की पसंदीदा चॉकलेट खरीद कर उसे तोहफे में दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बढ़ते शहरीकरण और सिकुड़ते जंगलों ने बाघों से उनका आशियाना छीना है

मूवी टिकट

 

अपने ख़ास दोस्त के साथ आज के दिन मूवी देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं। खुद से अपने सारे दोस्तों के लिए मूवी टिकट अरेंज करें और उन्हें सरप्राइज देते हुए शाम को सारे दोस्तों के साथ फिल्म देखने जायें।


इलेक्ट्रोनिक आइटम

 

लड़कों को सबसे ज्यादा क्रेज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का होता है और अगर आपके ख़ास दोस्त की पसंद भी यही है तो इस फ्रेंडशिप डे पर उसे कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो लम्बे समय तक उसके काम भी आ सके। आप उसे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, ब्लूटूथ स्पीकर या किसी अच्छे से गेम की डीवीडी गिफ्ट करें।

 

-रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America