गोरखपीठ ने दिया 1 करोड़ एक लाख रुपये का चंदा, CM योगी बोले- देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा अयोध्या

By अभिनय आकाश | Jan 27, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए। गोरखपीठ की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ एक लाख रुपए की राशि दान में दी गई। इस दौरान गोरखपुर के कई उद्योगपतियों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी। गौरतलब है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना कभी गोरखपुर के पीठाधीश्वर महंत दिग्विजय नाथ ने कई दशक पहले देखा था। फिर इस लड़ाई को महंत अनैद्यनाथ ने आगे बढ़ाा और फिर योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर के लिए संघर्ष किया। 

इसे भी पढ़ें: घने कोहरे के बीच कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, पांच लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर मंदिर के हाॅल में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और अयोध्या देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा। अयोध्या के विस्तार और विकास के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। 

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?