By अनन्या मिश्रा | May 27, 2025
चावल के आटे का इस्तेमाल
चेहरे की चमक के लिए हम अक्सर चावल के आटे का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो हाथों की टैनिंग के लिए भी चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसका स्क्रब बनाकर अप्लाई करें। जिससे आपकी स्किन इवन नजर आएगी।
चावल के आटे का स्क्रब
सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा ले लें।
फिर इसमें थोड़ा सा दही और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं।
अब इसका पेस्ट बनाकर अपने हाथों पर अप्लाई करें।
इसके बाद 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
फिर किसी गीले कपड़े से हाथों को साफ कर लें।
इससे आपके हाथों की टैनिंग कम होगी।
आप कम से कम 10-15 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
टमाटर का इस्तेमाल
टैनिंग रिमूव करने के लिए टमाटर को सबसे अच्छा माना जाता है और यह इस मौसम में काफी सस्ता भी मिल रहा है। असल, में टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे स्किन आसानी से साफ होती है और आप हाथों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे लगाएं टमाटर
एक टमाटर लेकर इसको काट लें।
अब इसमें थोड़ी सी चीनी लगाएं।
वहीं अब अपने हाथों को रब करना है।
इससे आपकी स्किन इवन नजर आने लगेगी।
इन तरीकों से आप टैनिंग वाले हाथों को साफ कर सकती हैं। इससे आपके हाथ साफ-सुथरे लगेंगे और हाथों पर कालापन भी नहीं नजर आएगा। इस तरह से टैनिंग रिमूव कर सकते हैं। हालांकि इसको अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि स्किन पर किस चीज को लगाना चाहिए।