Hate speech case: मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा दोषी करार, 2 साल की सजा, 3000 रुपये का जुर्माना

By अंकित सिंह | May 31, 2025

उत्तर प्रदेश में एमपी और एमएलए कोर्ट ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने अब्बास अंसारी के करीबी सहयोगी मंसूर अंसारी को भी छह महीने की कैद की सजा सुनाई है। सीजेएम (एमपी-एमएलए) कृष्ण प्रताप सिंह ने आईपीसी की धारा 506 के तहत अधिकतम दो साल की कैद और 3000 रुपये के जुर्माने के साथ-साथ मामले की विभिन्न धाराओं में छोटी जेल की सजा सुनाई। 

 

इसे भी पढ़ें: Hardoi Accident | उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बच्चे समेत पांच लोगों की मौत: पुलिस


जब अदालत ने शुरू में अब्बास को दोषी पाया और उसे दोषी ठहराया, तब वह अदालत में शारीरिक रूप से मौजूद थे। उनके आगमन को देखते हुए कोर्ट परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मऊ सदर सीट से सपा-एसबीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ते हुए अंसारी ने कथित तौर पर 3 मार्च, 2022 की रात पहाड़पुर क्षेत्र में एक जनसभा के मंच से अधिकारियों को धमकाते हुए कहा था, “सपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद, अधिकारियों को तबादला होने से पहले पिछली सरकार के अपने काम का ‘हिसाब-किताब’ देना होगा।”

 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: गुप्तकाशी में भूस्खलन की चपेट में आया वाहन, एक व्यक्ति की मौत


पहाड़पुर इलाके में दिए गए अब्बास के भाषण का वीडियो 3 मार्च की देर रात से सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया। इस वीडियो में अब्बास कहते नजर आ रहे हैं, "मऊ से चुनाव लड़ने के लिए लखनऊ से रवाना होने से पहले मेरी अखिलेश भैया (सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव) से विस्तृत बातचीत हुई थी। मैंने कहा था कि सरकार बनने के बाद छह महीने तक अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी मत करना। अफसर पहले अपने काम का हिसाब देंगे, उसके बाद ही उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।"

प्रमुख खबरें

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया