Hardoi Accident | उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बच्चे समेत पांच लोगों की मौत: पुलिस

Hardoi
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । May 31 2025 10:18AM

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार (31 मई) को मझिला थाने के पास एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार (31 मई) को मझिला थाने के पास एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया, "शादी की बारात से लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर थाना मझिला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में 6 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्यवाही कर रही है।"

इसे भी पढ़ें: Operation Shield | कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल का आयोजन, जानें कब और कितने समय होगी | Mock Drill in India

डॉक्टरों ने पांच अन्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की रैली से बंगाल सरकार के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण’ अभियान चलाया गया: ममता

सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि 31 मई 2025 की रात पाली थाना क्षेत्र के महुला पटियान निवासी नीरज पुत्र राम सेवक की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव से लौट रही थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़