उत्तराखंड: गुप्तकाशी में भूस्खलन की चपेट में आया वाहन, एक व्यक्ति की मौत

landslide
ANI

मौके पर पहुंची प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव एवं राहत अभियान चलाया तथा घायल युवकों को वाहन से निकालकर निकटवर्ती अगस्त्यमुनि अस्पताल पहुंचाया।

उत्तराखंड में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुप्तकाशी के समीप कुंड में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसके चलते एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव एवं राहत अभियान चलाया तथा घायल युवकों को वाहन से निकालकर निकटवर्ती अगस्त्यमुनि अस्पताल पहुंचाया। दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आयी हैं।

हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति वाहन चालक था जिसकी पहचान उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के लंबगांव निवासी राजेश सिंह रावत (38) के रूप में हुई है जो छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लेकर केदारनाथ की यात्रा पर आया था। हादसे में घायल हुए सभी व्यक्ति छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी हैं, जिनकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़