कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में 22 दिसंबर को होगा विस्तार, कांग्रेसियों को मिलेगा पद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बुधवार को घोषणा की कि एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार 22 दिसंबर को होगा। गठबंधन की समन्वय समिति ने यह फैसला लिया। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। सिद्दरमैया ने समिति की दो घंटे तक चली बैठक के बाद यहां पत्रकारों को बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख पर फैसला लेने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवगौडा से सलाह मशविरा किया गया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले कुमारस्वामी, 5 साल का कार्यकाल करेंगे पूरा

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के छह सदस्यों और जेडीएस के दो सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। उसी दिन विधायकों को प्राधिकरणों और बोर्डों में प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया गया है। यह कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार होगा।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah