कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले कुमारस्वामी, 5 साल का कार्यकाल करेंगे पूरा

jds-congress-government-stable-will-complete-5-years-says-kumaraswamy
[email protected] । Sep 28 2018 8:33AM

कर्नाटक की जदएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का आरोप विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार स्थिर है।

बेंगलुरू। कर्नाटक की जदएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का आरोप विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार स्थिर है और यह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कुमारस्वामी ने उन अफवाहों का खंडन किया कि कांग्रेस और जद एस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

कुमारस्वामी ने तमिलनाडु के तूतीकोरीन में संवाददादताओं से कहा, ‘कर्नाटक में मेरी सरकार स्थिर है। बहुत स्थिर है। यह पांच साल तक चलेगी।’ एक सवाल के जवाब में कुमारस्वामी ने कहा, ‘भाजपा उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है...लेकिन वह विफल होने जा रहे हैं। कुछ नहीं होगा।’ जदएस ने हाल ही में दावा किया था कि भाजपा ने पार्टी और कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया है। गठबंधन सहयोगियों ने राज्य में दस अक्तूबर को मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़