दिल्ली के विकास को अगले स्तर तक ले जाने में मेरी मदद करें : केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक बैठक की और लोगों से उन्हें वोट देने तथा दिल्ली के विकास को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करने का आग्रह किया। केजरीवाल तीसरी बार नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से 2015 के विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी पार्टी का समर्थन करने का आग्रह किया ताकि दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय मानकों का शहर बनाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: लीजिये दिल्ली चुनावों में भी पाकिस्तान आ गया, बजट में आखिर किन बड़ी राहतों का होगा ऐलान ?

पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतीं और भाजपा को बाकी तीन जबकि कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली।

उन्होंने कहा,  हमें अब दिल्ली को अगले स्तर पर ले जाना होगा।

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया की शाह को चुनौती, दिल्ली जैसा कोई सरकारी स्कूल भाजपा शासित राज्य में दिखाएं

हमें प्रदूषण से लड़ना होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर की परिवहन व्यवस्था बनानी होगी, साफ पानी देना होगा। हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय मानकों का शहर बनाना होगा। इसलिए पिछली बार जिस तरह से आपने हमें समर्थन दिया था, आपसे फिर से समर्थन करने का अनुरोध करते हैं।”

 

इसे भी देखें- क्या केजरीवाल की होगी सत्ता में वापसी? जानिए आम लोगों की राय

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी