जॉम्बी फिल्म श्रृंखला के दिग्गज जॉर्ज ए रोमेरो का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

लॉस एंजिलिस। ‘नाइट ऑफ द लीविंग डेड’ के साथ साल 1968 में जॉम्बी हॉरर फिल्म श्रृंखला की शुरूआत करने वाले जॉर्ज ए रोमेरो का रविवार को निधन हो गया। वह 77 साल के थे। अभिनेता के मैनेजर क्रिस रो ने वैरिटी से उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रोमेरो फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। रो ने अपने बयान में कहा है, “लोकप्रिय अभिनेता जॉर्ज ए रोमेरो का 16 जुलाई रविवार को निधन हो गया।’’ 

रोमेरो ने जब डरावनी और व्यंग्यात्मक हॉरर फिल्म की सीरिज बनाई थी तब इसमें रक्तपात दिखाने के लिए इसकी आलोचना हुई थी। हालांकि कुछ नकारात्मक टिप्पणियों के बावजूद लोगों ने इसे बहुत पसंद किया।अभिनेता की 1980 के दशक से 1990 के दशक के बीच ‘मंकी शाइन्स’, ‘टू एविल आइज’ और ‘द डार्क हाफ’ जैसी फिल्में आईं। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुजान और दो बच्चे हैं।

प्रमुख खबरें

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President

Silver Price: दिल्ली में चांदी 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर