By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2025
अमेरिका के ओरेगन में बुधवार को वन अग्नि के कारण सैकड़ों घरों को खाली करने के आदेश दिए गए और कोलंबिया रिवर गॉर्ज में हर तरफ धुआं होने से दृश्यता घटने के चलते एक अंतरराज्यीय मार्ग के 32 किलोमीटर हिस्से को बंद करना पड़ा।
ओरेगन परिवहन विभाग ने बताया कि ‘हुड रिवर’ और ‘द डेल्स’ के बीच ‘इंटरस्टेट-84’ को बंद कर दिया गया है। पोर्टलैंड से लगभग 89 किलोमीटर पूर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘हुड रिवर’ में लगभग 8,000 लोगों की आबादी है और द डेल्स में 15,000 से अधिक लोग रहते हैं।
विभाग के प्रवक्ता डेविड हाउस ने एक ईमेल में बताया कि अंतरराज्यीय मार्ग अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा। वास्को काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार डेल्स के उत्तर-पश्चिम में आई-84 और अंतर्देशीय क्षेत्र के एक इलाके के 700 से अधिक घरों को खाली करने के आदेश दिए गए है और 1,352 से अधिक घरों को खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।