Hyundai ने नई ऑरा पेश की, कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2023

नयी दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है जिसकी कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने मॉडल की पेशकश 6.29 लाख रुपये से 8.57 लाख रुपये के बीच की शुरुआती कीमत के साथ की है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनसू किम ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद पेश करने की दिशा में काम किया है जिसमें सुरक्षा की खूबियां ऐसी हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। ’’

इसे भी पढ़ें: Honda ने एक्टिवा का नया संस्करण उतारा, कीमत 74,536 रुपये से शुरू

नई ऑरा पेट्रोल और सीएनजी प्रारूप में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इस कार में 30 से ज्यादा सुरक्षा खूबियां हैं, जिसमें चार एयरबैग तो मानक फिटमेंट के तौर पर मौजूद हैं और विकल्प में छह एयरबैग भी हैं।

प्रमुख खबरें

अफगान स्वास्थ्य मंत्री के भारत दौरे से पाकिस्तान के पेट में हुआ दर्द, Taliban Health Minister के भारत दौरे का दिखा बड़ा असर

पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ PM मोदी के अच्छे संबंध, रूस-यूक्रेन संघर्ष में मजबूत भूमिका निभाने में सक्षम भारत

बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़