Honda ने एक्टिवा का नया संस्करण उतारा, कीमत 74,536 रुपये से शुरू

Honda
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नई एक्टिवा ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी-दो) के अनुरूप है। इसे तीन संस्करण में पेश किया जा रहा है जिनकी कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये है।

नयी दिल्ली।  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने एक्टिवा स्कूटर का नया संस्करण सोमवार को उतारा, यह आगामी एवं सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है। इसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 74,536 रुपये है। नई एक्टिवा ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी-दो) के अनुरूप है। इसे तीन संस्करण में पेश किया जा रहा है जिनकी कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा कि ग्राहकों की लगातार बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए एक्टिवा के कई अवतार लाए गए। नई एक्टिवा में स्मार्ट-की जैसी कई खूबियां हैं। स्मार्ट-की के जरिए ग्राहक अपने वाहन का पता आसानी से लगा सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़