कांग्रेस से खफा हुए संजय निरुपम, बोले- एक सीट के लिए भी पार्टी ने नहीं मानी मेरी सिफारिश

By अनुराग गुप्ता | Oct 03, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम अब बागी तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मेरी बात नहीं सुनेगी तो मैं चुनाव प्रचार अभियान में नहीं जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें: पीएमसी पर जवाब दें वित्त मंत्री, बैंक निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो: कांग्रेस

निरुपम ने आगे कहा कि लगता है अब पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है। दरअसल, संजय निरुपम की यह नाराजगी टिकट बंटवारे को लेकर है। उन्होंने पार्टी से 1 विधानसभा सीट को लेकर सिफारिश की थी लेकिन पार्टी द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई। जिसके बाद अब उनके बागी तेवर सुनाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आभूषण और BMW कार के साथ करोड़ों के मालिक हैं आदित्य ठाकरे

निरुपम ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सिर्फ एक नाम की सिफारिश की थी। सुना है कि इसे भी खारिज कर दिया गया है। जैसा कि मैंने पहले पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी दी थी ऐसी स्थिति में मैं चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं बनूंगा और यह मेरा अंतिम निर्णय है।

प्रमुख खबरें

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद