ममता अगर कानून व्यवस्था बरकरार नहीं रख सकतीं तो इस्तीफा दें: मुकुल रॉय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2019

कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह कहते हुए इस्तीफा मांगा है कि वह राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही हैं। रॉय इस बात पर कायम रहे कि भले ही राज्य में अराजकता की स्थिति है, भारतीय जनता पार्टी सरकार को गिरानेया राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करने की दिशा में काम नहीं करेगी क्योंकि अगर अनुच्छेद 356 लागू हो गया तो बनर्जी सहानुभूति वोट जुटाने की कोशिश करेंगी। 

 

रॉय ने यहां संवाददाताओं से कहा, “वह कह रही हैं कि पुलिस के कुछ अधिकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर वह कानून-व्यवस्था नहीं बनाए रख सकतीं तो उन्हें मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।”

इसे भी पढ़ें: सत्ता लोलुपता के दौर में जेटली का यह कदम बनेगा औरों के लिए नजीर

उनकी ये टिप्पणियां बनर्जी के उस दावे की पृष्ठभूमि में आई हैं कि राज्य के कुछ पुलिस अधिकारी हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे। रॉय जो कभी तृणमूल कांग्रेस में बनर्जी के बाद दूसरे सबसे अहम व्यक्ति माने जाते थे, वह 2017 में भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी बैंक क्यों हो रहे दिवालिया?

Bihar: सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए

Vaishakh Amavasya 2024: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय

Noida : लाखों रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद इंजीनियर ने आत्महत्या की