By Kusum | Aug 12, 2025
युवा खिलाड़ी सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे, लेकिन एक भी मैच उनको खेलने को नहीं मिला और सीधे उनको टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं सीरीज के बीच में सरफराज खान की एक तस्वीर ने तहलका मचा दिया, जब वह पहले के मुकाबले बहुत पतले नजर आ। उन्होंने कई किलो वजन कम किया और इस समय वह कांगा लीग में खेल रहे हैं। सरफराज खान ने एक बयान दिया है और कहा है कि इस लीग में खेलने से सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर बचते तो आज लेजेंड प्लेयर नहीं बन पाते।
पार्कोफोन क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने इस्लाम जिमखाना के खिलाफ 42 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिड-डे से बात करते हुए सरफराज खान ने कहा कि, बचपन में मैंने अपने पिता से कई किस्से सुने थे कि कैसे सुनील गावस्कर सर एक बार इंग्लैंड से उसी सुबह लौटने के बावजूद कांगा लीग मैच खेलने पहुंचे थे।
उन्होंने आगे कहा कि, इसलिए, मुशीर और मुझे इस टूर्नामेंट में खेलने पर हमेशा गर्व रहा है। नागपुर से लौटते समय हम उम्मीद कर रहे थे कि बारिश नहीं होगी। आज सुबह थोड़ी बारिश हुई लेकिन जब मैं इस्लाम जिमखाना पहुंचा तो मौसम अच्छा था। मैंने अपना आखिरी कांगा लीग मैच तीन साल पहले खेला था। इस मैच से पहले मैं लीग की फिक्सचर बुक देख रहा था और उसमें 2018 में शतक लगाने के लिए अपना नाम देखा तो मुझे अच्छा लगा।
सरफराज ने कहा कि मुंबई के सभी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलना चाहिए। क्योंकि पूर्व में महान खिलाड़ी भी इस लीग में खेले हैं। 1948 से ये लोग खेली जा रही है और इस लीग का आयोजन मुंबई में उस समय होता है जब बादल छाए रहते हैं। बारिश भी होती है और पिच में नमी रहती है। जिससे बल्लेबाजो के लिए रन बनाना मुश्किल होता है और पिच में नमी रहती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनान मुश्किल हो जाता है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आमतौर पर इसे मिस करते हैं।