बहराइच में परिजनों के विरोध करने पर प्रेमी युगल ने खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक प्रेमी युगल के शव अलग-अलग पेड़ से लटके मिले हैं। पुलिस ने संदेह जताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक प्रमुख (21) और अंजलि (19) एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे।

जून में अंजलि के परिजनों ने उसकी शादी नजदीक के एक गांव में दूसरे युवक से करा दी थी। अंजलि की शादी के बाद से ही प्रमुख अवसाद में रहने लगा था। बुधवार दोपहर वह खाना खाकर घर से निकला और थोड़ी देर बाद उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। लोग कुछ समझ पाते तभी खबर आयी कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर एक अन्य पेड़ से अंजलि का भी शव लटका हुआ मिला।

खैरीघाट थाना प्रभारी सूरज सिंह राणा ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बांसगढ़ी के मजरा महंतपुरवा निवासी प्रमुख और अंजलि के शव अलग-अलग पेड़ों पर फंदे से लटके हुए मिले हैं।

पुलिस ने तत्काल शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और आरंभिक जांच में मृतकों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत