IND vs AUS: Shubman Gill ने इंजरी पर खुद ही दिया बड़ा अपडेट, एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट खेल सकते हैं

By Kusum | Nov 29, 2024

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, गिल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है। शुभमन ने शुक्रवार को नेट्स में काफी पसीना बहाया वहीं उनकी इंजरी को लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया। गिल इस वीडियो में अपनी चोट को लेकर अपडेट देते हुए नजर आ रहे हैं। 


बता दें कि, बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें गिल ने कहा कि, जब बल्ले पर गेंद आती है तो वह सबसे अच्छी फीलिंग होती है। मैं इसी के लिए खेलता हूं मैं चोट लगने के बाद शुरुआत कुछ दिनों तक निराश था। पर्थ ही एक ऐसा वेन्यू था जहां पहले मैं खेल चुका था। मैं भी वहां खेलना चाहता था। लेकिन हम मैच जीते इससे खुश हूं हमें लगा रहा था कि बल्लेबाज के दौरान हल्का दर्द हो सकता है। लेकिन सब कुछ उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहा। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। शुभमन गिल मुकाबले से वापसी कर सकते हैं। इस मैच में अभी भी काफी समय है। गिल तब तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे पहले प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच खेलेंगे। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत