इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट हुआ रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

By अनुराग गुप्ता | Sep 10, 2021

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैनचेस्टर में शुक्रवार को शुरू होने वाला था लेकिन वह रद्द हो गया है। आपको बता दें कि भारत के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद मैच को लेकर संदेह जताया जा रहा था। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान का अगले महीने टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल! टिम पेन ने दिए संकेत 

BCCI बैठक में हुआ फैसला 

इस संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों की बैठक हुई। जिसके बाद खबर सामने आई कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है। जिसके साथ ही भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

सिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं।   

इसे भी पढ़ें: कोच मिसबाह और वकार यूनिस ने दिया अचानक इस्तीफा, पाकिस्तानी टीम को लगा झटका 

आपको बता दें कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद गुरुवार को योगेश परमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इसी कारण से भारतीय टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। 

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत