इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट हुआ रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

By अनुराग गुप्ता | Sep 10, 2021

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैनचेस्टर में शुक्रवार को शुरू होने वाला था लेकिन वह रद्द हो गया है। आपको बता दें कि भारत के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद मैच को लेकर संदेह जताया जा रहा था। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान का अगले महीने टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल! टिम पेन ने दिए संकेत 

BCCI बैठक में हुआ फैसला 

इस संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों की बैठक हुई। जिसके बाद खबर सामने आई कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है। जिसके साथ ही भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

सिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं।   

इसे भी पढ़ें: कोच मिसबाह और वकार यूनिस ने दिया अचानक इस्तीफा, पाकिस्तानी टीम को लगा झटका 

आपको बता दें कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद गुरुवार को योगेश परमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इसी कारण से भारतीय टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। 

प्रमुख खबरें

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट