भारत ने मार्शल आइलैंड के साथ कर सूचना आदान प्रदान करार को अधिसूचित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2019

नयी दिल्ली। भारत ने मार्शल आइलैंड के साथ कर सूचना आदान प्रदान करार (टीआईईए) को अधिसूचित कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस करार के जरिये द्विपक्षीय तरीके से बैंकिंग सूचनाओं को साझा किया जा सकेगा और एक देश के अधिकारी दूसरे देश में जाकर कर से संबंधित जांच कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने नियोक्ताओं के लिए जारी किए फार्म-16, अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाई

कर से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान करार पर 18 मार्च, 2016 को मार्शल आइलैंड की राजधानी माजुरो में हस्ताक्षर किए गए थे। भारत ने इस करार को 21 मई, 2019 को अधिसूचित किया। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस करार के तहत दोनों देशों के बीच कर से संबंधित मामलों में बैंकिंग और स्वामित्व संबंधी सूचनाओं को साझा किया जा सकेगा। 

इसे भी पढ़ें: 16-31 मई के बीच करदाताओं की शिकायतों पर देंगे ध्यान आयकर अधिकारी

टीआईईए कर पारदर्शिता तथा सूचनाओं के आदान के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर आधारित है। इसमें आग्रह पर सूचनाओं को साझा किया जाता है। बयान में कहा गया है कि इस करार के तहत एक देश के प्रतिनिधि दूसरे देश में जाकर कर से संबंधित छानबीन जांच कर सकता है। 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा