आयकर विभाग ने नियोक्ताओं के लिए जारी किए फार्म-16, अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाई

income-tax-department-extends-deadline-for-employers-to-issue-form-16-to-employees-till-july-ten

इसी के साथ वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नियोक्ताओं के फार्म-24क्यू के माध्यम से स्रोत पर कर कटौती के विवरण दाखिल करने की तारीख भी 30 जून, 2019 तक बढ़ा दी गयी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)ने एक बयान में यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नियोक्ताओं के फार्म-16 जारी करने की अंतिम तिथि को 25 दिन बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी है। यह फार्म नियोक्ता अपने कर्मचारियों के कर-विवरण के तौर पर जारी करते हैं।

इसे भी पढ़ें: DPIIT ने स्टार्ट-अप की मदद के लिए आयकर कानून में छूट का प्रस्ताव दिया

हालांकि नियोक्ताओं के लिए इस समयसीमा को बढ़ाए जाने से वेतनभोगियों के पास अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए 20 दिन का ही समय बचा रहेगा। इसी के साथ वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नियोक्ताओं के फार्म-24क्यू के माध्यम से स्रोत पर कर कटौती के विवरण दाखिल करने की तारीख भी 30 जून, 2019 तक बढ़ा दी गयी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)ने एक बयान में यह जानकारी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़